Mandsore News : कृषक शंकर ने स्वीकार किया मैंने गलती से लगाई लहसुन में आग, मंडी समिति ने जारी किया स्पष्टीकरण

किसानों में कोई आक्रोश नहीं, मंडी में किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं

748

मंदसौर से घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर: मंदसौर मंडी सचिव श्री पर्वत सिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि मंडी में किसानों को अपनी उपज का पर्याप्त दाम मिल रहा है। यहां के किसानों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है। किसानों में किसी प्रकार का कोई आक्रोश नहीं है।
किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, वह मंडी समिति के अधिकारियों या प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करा सकते हैं। किसानों को किसी प्रकार के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है।

मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि श्री शंकर पिता नंदराम सरफीरा निवासी ग्राम देवली पोस्ट जुरावद तहसील महिदपुर जिला उज्जैन द्वारा कृषि उपज मंडी मंदसौर में 18 दिसम्बर को कृषि उपज लहसुन लगभग 1 क्विंटल विक्रय के लिए लाया गया। जोकि 18 दिसंबर को ही 1400 रुपए प्रति क्विंटल से नीलाम हुई। आपको बता दें कि 18 दिसंबर को कृषि उपज मंडी में लहसुन गुणवत्ता के आधार पर 1000 रुपए से लेकर 10000 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से नीलाम हुई।

कृषक श्री शंकर द्वारा अपने कथन में मंडी सचिव को बताया कि मेरी लहसुन का भाव कम मिलने के कारण मैने कृषि उपज लहसुन में आग लगाई तथा उसने स्वीकार किया है कि मंडी प्रांगण में मेरे द्वारा आग लगाकर गलती की है। इससे यदि किसी कृषक की कृषि उपज को नुकसान होता है तो उसका भुगतान मैं करूंगा।

इस प्रकार कृषक द्वारा आग लगाने हेतु पेट्रोल आदि जुटा कर सुनियोजित योजना अनुसार अपनी कृषि उपज में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। जो कि एक सोची समझी रणनीतिक चाल थी। जिससे आस – पास के कृषको में अफरा – तफरी का माहोल निर्मित होकर कृषक ईधर – उधर भागने लगे। जिसकी सूचना सुरक्षा गार्ड / मंडी कर्मचारी द्वारा मोबाईल पर वरिष्ठ अधिकारी को दी गई उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर आग को बुझाया गया एवं संबंधित व्यक्ति को पकड़ कर मंडी कार्यालय में लाया गया। आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस जांच में जुटी हैं तथा अपनी कार्यवाही कर रही है।
प्रशासन भी लगातार किसानों से संपर्क में है।