5 IPS Officers Promoted: 1995 बैच के 5 IPS अधिकारी बने IG से ADG

951
IPS Transfer
MP Cadre IPS posted in CBI

5 IPS Officers Promoted: 1995 बैच के 5 IPS अधिकारी बने IG से ADG

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट में विभिन्न केंद्रीय पेरा मिलिट्री फोर्सेज में पदस्थ 5 सीनियर IPS अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) से अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल (ADG) रैंक में पदोन्नत किया गया है। यह सभी अधिकारी 1995 बैच के हैं।

यह अधिकारी हैं:
सतीश श्री राम जी खंडारे BSF, पद्माकर एस रानिप्से CRPF,राजेश कुमार CRPF, रवि जोसेफ लोकु BPR & D और तैवांग नामगियाल कालों SSB।

सतीश खंडारे, राजेश कुमार और रवि जोसेफ उसी संस्थान में पदोन्नत किए गए हैं जबकि नामगियाल को पदोन्नत कर SSB से BSF और पद्माकर रानिप्स को CRPF से CISF भेजा गया है।