Chhindwara Fight: कांग्रेस में मची भगदड़ रोकने नेता हुए सक्रिय,दीपक सक्सेना को मनाने कमलनाथ पहुंचे उनके घर

577

Chhindwara Fight: कांग्रेस में मची भगदड़ रोकने नेता हुए सक्रिय,दीपक सक्सेना को मनाने कमलनाथ पहुंचे उनके घर

भोपाल: छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में मची भगदड़ को रोकने के लिए अब कमलनाथ स्वंय सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके दीपक सक्सेना को मनाने के लिए कमलनाथ स्वयं उनके घर पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। हालांकि इस बातचीत का नतीजा क्या इनका इसका अब सबको इंतजार है।

कमलनाथ ने पांच विधायक दीपक सक्सेना के रोहना स्थित घर पर भेजे। इसमें परासिया विधायक सोहन वाल्मिक, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी और सौंसर विधायक विजय चौरे को भेजा गया। इन पांचों ने दीपक सक्सेना को मनाने का प्रयास किया।

जब पांचों विधायक रोहना में दीपक सक्सेना के घर पर थे, तभी अचानक कमलनाथ यहां पर आ गए। कमलनाथ के यहां पर आते ही दीपक सक्सेना के छोटे बेटे और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अजय सक्सेना वहां से उठ कर चले गए। इसके बाद कमलनाथ और दीपक सक्सेना दूसरे कमरे में बैठकर बातचीत करने लगे। चंद मिनट बाद दोनों बाहर निकले और कमलनाथ यहां से रवाना हो गए।

हनुमान मंदिर जाते वक्त अचानक पहुंचे नाथ
कमलनाथ का कार्यक्रम था कि वे शाम को सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। वे शिकारपुर से सिमरिया जाने के लिए निकले और अचानक से उनका काफिला रोहना की ओर मुड गया। जहां पर उन्होंने दीपक सक्सेना से मुलाकात की। इसके बाद वे सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।

भाजपा में जाने की चल रही है अटकले
दीपक सक्सेना ने कांग्रेस की सदस्यता से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। तब से लगातार यह अटकले लग रही है कि दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन्हीं अटकलों के बीच कमलनाथ की उनसे यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले जब नकुलनाथ नामांकन जमा करने वाले थे, उससे एक दिन पहले भी कमलनाथ ने दीपक सक्सेना को अपने घर पर बुलाया था और तब भी दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई थी।