17th Day of Survey in Bhojshala : लगातार 17वें दिन जारी है भोजशाला में ASI का सर्वे!

433

17th Day of Survey in Bhojshala : लगातार 17वें दिन जारी है भोजशाला में ASI का सर्वे!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : भोजशाला में आज रविवार को 17वें दिन भी एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 8:07 बजे भोजशाला परिसर में पहुंची। यहां दिनभर आज सर्वे किया जाएगा, सर्वे टीम के साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला मे दाखिल हुए। वही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

यह सर्वे कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने 11 मार्च को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को छह सप्ताह के भीतर परिसर का ‘वैज्ञानिक सर्वेक्षण’ करने का निर्देश दिया था। इस परिसर को हिंदू पक्ष ने देवी वाग्देवी का मंदिर बताया है। वहीं मुस्लिम पक्ष ने कमल मौला मस्जिद होने का दावा किया है। इस परिसर में एएसआई ने 22 मार्च को सर्वेक्षण शुरू किया था।

7 अप्रैल 2003 के एएसआई के आदेश के अनुसार, हिंदुओं को हर मंगलवार को भोजशाला परिसर के अंदर पूजा करने की अनुमति है। जबकि, शुक्रवार को मुस्लिम समाज को यहां नमाज अदा करने की अनुमति है। माना जाता है कि हिंदू राजा राजा भोज ने 1034 ई. में भोजशाला में वाग्देवी की मूर्ति स्थापित की थी। हिंदू संगठनों का कहना है कि अंग्रेज इस मूर्ति को साल 1875 में लंदन ले गए थे।