Excavation Stopped in Bhojshala Survey : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ASI ने भोजशाला में खुदाई बंद की!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एएसआई की टीम ने भोजशाला परिसर में चल रहे अपने सर्वे में बदलाव किया। अब खुदाई का काम पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सर्वे टीम के साथ भोजशाला में शामिल होने वाले मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि अब्दुल समद ने आज भोजशाला में प्रवेश से पहले मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वे एएसआई के सर्वे से और कामकाज के तरीके से पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने जो भी आपत्ति दर्ज कराई थी, उनका निराकरण हुआ है। अब्दुल समद ने यह भी बताया कि सर्वे में अंदर से जो भी सामग्री निकल रही है, उसको रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है और पूरी गोपनीयता से काम चल रहा है। उन्होंने यह जानकारी भी दी, कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भोजशाला परिसर में खुदाई के काम को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
शुरू में खुदाई की जा रही थी। लेकिन, अब वह काम बंद कर दिया गया। जो थोड़ा बहुत साफ सफाई का काम है, वह हो रहा है। मिट्टी हटाकर सर्वे हो रहा है, लेकिन खुदाई पूरी तरह बंद है। मुस्लिम प्रतिनिधि ने अपनी तरफ से इस काम को पूरी तरह संतोषजनक बताया।