Supplier Agency Payment Stopped : स्कूलों को 44 हजार घटिया बैंच-डेस्क सप्लायर एजेंसी का पेमेंट रोका!
Patna : एक डेस्क-बेंच बनाने वाली एजेंसी को बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के राज में बेईमानी करना भारी पड़ गया। विभाग ने उस एजेंसी को काली सूची में डाल दिया है, साथ ही भुगतान पर रोक लगा दी। राजकीयकृत चिरैयाटांड़ उच्च माध्यमिक स्कूल में लकड़ी की कुन्नी से बनी बेंच-डेस्क टूटने की खबर अखबारों में छपने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) शनिवार को एक्शन में दिखे। वे एजेंसी द्वारा स्कूल को दी गई बेंच और डेस्क की जांच करने स्कूल पहुंचे।
उनके साथ इंजीनियर पिंटू कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल मौजूद थे। डीईओं ने बेंच-डेस्क की जांच की और पाया कि ज्ञान टेक्नोलाजिकल सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड (एजेंसी) द्वारा इस स्कूल को लकड़ी की कुऩ्नी से निर्मित 50 जोड़ा बेंच-डेस्क दी है। यहीं नहीं एजेंसी ने प्रधानाध्यापक से गलत तरीके से ढाई लाख के बिल पर भी हस्ताक्षर करवाया।
एजेंसी को काली सूची में डाला
डीईओ संजय कुमार ने बातचीत में बताया कि एजेंसी को काली सूची में डाल दिया गया। साथ ही उसके बिल के भुगतान पर भी रोक लगा दी गई। उक्त एजेंसी द्वारा जहां भी बेंच-डेस्क उपलब्ध करायी गई है उसकी भी जांच की जाएगी। डीईओ ने कहा कि जिले के स्कूलों को कुल 68 हजार बेंच-डेस्क दिया जाना है। इनमें से 44 हजार बेंच-डेस्क की आपूर्ति हो चुकी है। शेष 24 हजार बेंच-डेस्क का वितरण जांच के बाद होगा।
राजकीकृत चिरैयाटांड़ उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रधान अध्यापक ने जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखकर ज्ञान टेक्नोलाजिकल सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड (एजेंसी) द्वारा लकड़ी की कुन्नी से बनी 50 जोड़ा बेंच-डेस्क देने की शिकायत की थी।
डीईओ ने बच्चों से भी की बात, चेतना सत्र में शामिल हुए
डीईओ संजय कुमार सुबह 10 बजे स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। उस समय स्कूल में चेतना सत्र की तैयारी चल रही थी। वे बच्चों के साथ चेतना सत्र में भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों से बातें भी की और प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। डीईओ ने स्कूल में बने आईसीटी लैब, प्रयोगशाला और पुस्तकालय को भी देखा। वे स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। मौके स्कूल की प्रधानाध्यापक मधु कुमारी, सहायक जितेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।