Loksabha Elections: कलेक्टर ने दो अनुपस्थित प्राध्यापकों को दिया नोटिस

305

Loksabha Elections: कलेक्टर ने दो अनुपस्थित प्राध्यापकों को दिया नोटिस

रीवा: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापकों को तैनात करने के आदेश दिए हैं। इनमें रवि साहू सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर तथा डॉ संदीप भट्ट प्राध्यापक मीडिया शामिल हैं। इन्हें कलेक्टर द्वारा सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए तैनाती के आदेश 18 मार्च 2024 को दिए गए थे। इन प्राध्यापकों द्वारा 4 अप्रैल तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है। इसे गंभीर कदाचरण एवं अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर ने दोनों प्राध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का दो दिन की समय सीमा में स्वयं उपस्थित होकर उत्तर न देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 ए एवं 134 तथा सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।