Ratlam District Congress President Joins BJP : CM डॉ मोहन यादव के समक्ष कैलाश पटेल ने ली भाजपा की सदस्यता, कहा- पार्टी दिशा से भटक गई!

1102

Ratlam District Congress President Joins BJP : CM डॉ मोहन यादव के समक्ष कैलाश पटेल ने ली भाजपा की सदस्यता, कहा- पार्टी दिशा से भटक गई!

Ratlam : रतलाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार सुबह उज्जैन आए सीएम डॉ मोहन यादव के समक्ष उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। उन्होंने इस्तीफा 1 दिन पहले 9 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेज दिया था।

सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह इस्तीफे का लेटर वायरल हुआ था। उसमें पटेल ने पीसीसी चीफ को लिखा था कि वर्षों तक बेदाग इमानदारी से पार्टी की सेवा की हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा लगातार असहयोग एवं जिला संगठन को महत्व नहीं मिलने, पार्टी के वफादार लोगों की जरूरत नहीं होने से प्रदेश कांग्रेस द्वारा लगातार असहयोग एवं जिला संगठन को सहयोग नहीं मिलने से मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य पदों से इस्तीफा दे रहा हुं।

पटेल ने डॉ मोहन यादव, प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा नेता प्रवीण सोनी की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की!