Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 14वां हत्यारा पकड़ाया!

1781

Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 14वां हत्यारा पकड़ाया!

Ratlam : जिले के नामली थाना क्षेत्र में बीती 21 मार्च की रात में नामली थाना क्षेत्र के 2 युवक केशव गुर्जर व गजेन्द्र डोडिया की 21 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी, मामले में 13 आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं, 7 आरोपी फरार चल रहे थे, पुलिस को फरार 7 आरोपियों में से 1 आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।

बता दें कि इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 13 आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है एवं शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने बीते कल 1 फरार आरोपी प्रदीप पिता देवीलाल जोशी निवासी नेगड़दा थाना नामली को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक अनुराग यादव, सचिन डावर, शैलेष ठकराल, मयंक जाटव, कुलदीप व्यास थाना नामली का सहयोग रहा।