Gold Smuggler Caught : सोने का पेस्ट अंडर गारमेंट्स और जूते में छुपाया, इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया!
Indore : देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर तस्करी करके लाए 5 किलो सोने के साथ डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मंगलवार रात इंदौर एयरपोर्ट पर डीआरआई ने यह कार्रवाई की। शारजाह से आने वाली उड़ान संख्या आईएक्स-256 से आरोपी सोना लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था। डीआरआई को इस तस्कर के बारे में पहले से गोपनीय सूचना थी।
सोने की तस्करी से जुड़ा आरोपी गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा। डीआरआई के अनुसार उड़ान से उतरने के बाद शक के आधार पर एक्जिट लॉबी में उस व्यक्ति को रोका गया और पूछताछ की गई। गोपनीय सूचना के आधार पर हुई गहन पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सोना लेकर आया है। आगे की जांच में उसके पास से 4.94 किलो सोना बरामद हुआ।
जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 2.94 करोड़ आंकी गई। सोने को छुपाने के लिए इसे उसने पेस्ट के रूप में बदल लिया था। उसने अपने अंतर्वस्त्र के साथ ही जूते के सोल में भी सोना छुपाया हुआ था। सोने को जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उससे आगे पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति किस गिरोह के लिए करियर का काम करता है। इस मामले में सूचना देने वाले को भी डीआरआई पुरस्कृत करेगा है।
सोने की कीमत बढ़ने से तस्करी बढ़ेगी
केंद्रीय एजेंसियों को आशंका है कि आने वाले दिनों में सोने की तस्करी के मामले बढ़ेंगे। क्योंकि, सोने के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बुधवार को सोना 73 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के दाम पर भारतीय बाजारों में बिक रहा था। दुबई और इंदौर के सोने के दाम में टैक्स-ड्यूटी के कारण प्रति दस ग्राम करीब आठ हजार रुपए का अंतर आ रहा हैं।