6 IPS Officers Empanelled for JS Post: केंद्र में 6 IPS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए एमपैनल्ड

603
IPS Reshuffle

6 IPS Officers Empanelled for JS Post: केंद्र में 6 IPS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए एमपैनल्ड

नई दिल्ली: The Appointment Committee of the Cabinet (ACC) ने देश के 6 IPS ऑफिसर को जॉइंट सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी इक्विवेलेंट पद के लिए एमपैनल्ड किया है।

इन IPS अधिकारियों के नाम है: त्रिपुरा कैडर के 1998 बैच के अधिकारी राजेश एस कुंबले,आंध्र प्रदेश के इसी बैच के महेश चंद्र लड्ढा,1999 बैच के लहरी दोरजी लहतू, वेस्ट बंगाल कैडर के 2001 बैच के सुमित चतुर्वेदी, इसी बैच के तमिलनाडु कैडर की अनीशा हुसैन और 2002 बैच के बिहार कैडर के IPS अधिकारी राकेश राठी।

Fake RTO & BJP President Controversy : शहडोल भाजपा अध्यक्ष को धमकाने वाला अवैध वसूली करने वाला गुंडा निकला!