शहडोल संभाग में 100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व उत्सव के रूप में मनेगा 

मतदान केंद्रो को रंगोली, गुब्बारे से सजाने कमिश्नर ने दिए निर्देश

354

शहडोल संभाग में 100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व उत्सव के रूप में मनेगा 

शहडोल: कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने शहडोल संभाग के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 14 अप्रैल को शाम 5 से 7 बजे तक शहडोल संभाग के मतदान केंद्रो में

100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व का आयोजन किया जाए तथा इसे एक उत्सव का रूप दिया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मतदान केंद्रो को गुब्बारे, रंगोली, पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से सजाएं जाए तथा 100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व के अवसर पर दिव्यांग, वरिष्ठ जन,महिलाएं, वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे तथा मतदान केंद्रो में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकते हैं। कमिश्नर शहडोल संभाग ने निर्देश दिए की 100% मतदान हेतु निबंध, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों को सम्मानित करें। उन्होंने निर्देश दिए की मतदाता एक स्थान पर एकत्रित होकर मतदाता रैली के रूप मे मतदान केन्द्र पर पहुँचेंगे तथा मतदान केन्द्र पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि एक परिसर में एक से अधिक मतदान केंद्र हो तो संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं की बी एल ओ 100% मतदान-मेरा अधिकार पर्व के फोटो शेयर करे व एसडीएम कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे।

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने शहडोल संभाग के कलेक्टरों को निर्देश दिए की बेहतर कार्य करने पर बी. एल. ओ. को जिला तथा संभाग स्तर पर सम्मानित किया जाए। 100% मतदान मेरा अधिकार पर्व कार्यक्रम के संयोजक बी एल ओ रहेँगे तथा सचिव, जी आर एस,अंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा आयोजन के सह संयोजक होंगे, शिक्षक तथा ग्राम के अन्य कर्मचारी कार्यक्रम के सहयोगी होंगे |