Loksabha Elections in MP: PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, प्रियंका गांधी के दौरे,भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

464

Loksabha Elections in MP: PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, प्रियंका गांधी के दौरे,भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

भोपाल: मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के दौरे होने जा रहे हैं। कमलनाथ भी अपने बेटे के लिए छिंदवाड़ा में हर दिन सभाएं और दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी हर दिन चुनावी सभा, रोड शो अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहे हैं। इस दौरान जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और भाषणों के जरिए एक दूसरे दल पर हमले तेज हो जाएंगे। गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा में होना है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार में उतरे।

14 को मोदी पिपरिया आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में होशंगाबाद के पिपरिया में सभा करेंगे। वहीं, 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री का सागर दौरा प्रस्तावित है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे, बालाघाट में भारती पारधी के पक्ष में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं। अब नर्मदापुरम में दर्शन सिंह और सागर में लता वानखेड़े के लिए जनसभा करेंगे।

जेपी नड्डा कल कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में
भारतीय जनता पार्टी के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 12 अप्रैल को सीधी एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 12 अप्रैल को सुबह सीधी के बहरी में भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे छिंदवाड़ा जाएंगे। जहां पर वे विवेक साहू बंटी के पक्ष में सभा करेंगे। उनकी दशहरा मैदान पर सभा होगी।

सतना में होगी प्रियंका की पहली सभा
इधर राहुल गांधी की मंडला और शहडोल में हुई सभाओं के बाद अब प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश् में आने वाली है। वे 15 अप्रैल को प्रदेश में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। वे विंध्य क्षेत्र के सतना में आएगी। यहां पर वे कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाह के समर्थन में सभा करेंगी।