Loksabha Elections in MP: मिलते जुलते नाम वाले उम्मीदवार बने मुसीबत,छिंदवाड़ा में दो बंटी, जबलपुर में दो राजेश यादव, मंडला में दो मरकाम मैदान में
भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में इस बार प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों के वोट काटने के लिए मैदान में उतरे उननके नामों से मिलते-जुलते नाम वाले उम्मीदवार मुसीबत बन गए है। मतदाता भ्रमित होकर वोट हमनाम उम्मीदवारों को दे दे और दूसरा उम्मीदवार चुनाव जीत जाए इस मंशा से ये अधिकतर उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बंटी उपनाम से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां भाजपा से बंटी विवेक साहू चुनाव मैदान में है उनके नाम से मिलते-जुलते नाम वाले बंटी उपनाम के दो उम्मीदवार भी यहां चुनाव मैदान में है। राष्ट्रीय समर्पण पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी के नाम से मिलते जुलते नाम वाले प्रकाश अलियास बंटी परतेती को उम्मीदवार बनाया है। छिंदवाड़ा से कुशवाहा राजेश तांत्रिक नाम वाले उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। इससे पहले वे दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है।
इधर जबलपुर लोकसभा सीट से भी दो दिनेश यादव मैदान में है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी का नाम दिनेश यादव है और यहां एक निर्दलीय उम्मीदवार राजेश यादव भी चुनाव मैदान में है निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश यादव को बायनाकूलर चुनाव चिन्ह दिया गया है। यहां ढाई अक्षर नाम से उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। यहां दादा उपनाम से इंजीनियर प्रवीण गजभिये मैदान में है और गुलाब सिंह इंजीनियर प्रवीन गजभिये दादा भी मैदान में है। वहीं फौजी विजय हल्दर एक्स आर्मी और स्वतंत्र समाजसेवी विनय चकवर्ती भी हांकी-बाल चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है।
मंडला लोकसभा सीट पर भी दो मरकाम चुनाव मैदान में है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम है और सितार मरकाम नाम से भी एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सीधी में लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार नारायणदास शाह ने अपने नाम के आगे मूल निवासी उपनाम लिखवाया है।