Special Train: इंदौर से दिल्ली और महू से पटना के लिए विशेष ट्रेन
दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट
आगामी 18, 19 अप्रैल से महू रेल विभाग द्वारा विशेष रेलगाड़ियां विशेष किराए पर शुरू की जा रही हैं।
रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार रविवार को 19 अप्रैल से लेकर 30 जून के बीच में इंदौर से दिल्ली के बीच 09309 ट्रेन शाम 5 बजे से विशेष ट्रेन चलेगी, जिसका ठहराव देवास, उज्जैन, नागदा शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, माधोपुर, गंगापुर, भरतपुर, मथुरा के बीच होगा। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 4.30 पर दिल्ली पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 09310 नई दिल्ली- इंदौर शनिवार और सोमवार 20 अप्रैल से 1 जुलाई के बीच में सुबह 7:30 बजे से चलेगी, जिसका ठहराव मथुरा, भरतपुर, गंगापुर, माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन और देवास में होगा।
इसी प्रकार महू डॉक्टर अंबेडकर नगर से पटना के लिए शाम 6:30 बजे 09343 ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 18 अप्रैल से 27 जून के बीच चलाई जा रही है, जिसका ठहराव इंदौर, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, मुखारा, सतना, प्रयागराज, छेक्की, बक्सर, आरा और दानापुर में रहेगा। यह ट्रेन पटना में दूसरे दिन शाम 6:30 पर ही पहुंचेगी। इस प्रकार वापसी में पटना के लिए 09344 ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 19 अप्रैल से 28 जून के बीच रात 9.30 बजे से चलाई जा रही है, जिसका ठहराव दानापुर, आरा, बक्सर, प्रयागराज, छेक्की, सतना, कटनी, मुखारा, बीना, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, उज्जैन और इंदौर में रहेगा। यह ट्रेन महू में अगले दिन रात 11:55 पर पहुंचेगी।