Omicron in Indore : विदेश से लौटे 2 लोगों में Omicron की आशंका

Omicron in Indore : विदेश से लौटे 2 लोगों में Omicron की आशंका

478
Omicron Variant

Indore : विदेश से लौटे 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए। अरबिंदो अस्पताल के सूत्रों का कहना है जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में दो लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। अरबिंदो मेडिकल कॉलेज भेजे 4 नमूनों की जांच रिपोर्ट सोमवार को अस्पताल प्रबंधन ने केंद्र शासन के बायोटेक्नोलॉजी विभाग को दी है। शहर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक महसूस की जा रही है। प्रशासन अभी इससे इंकार कर रहा है।

सोमवार को इन चार लोगों की जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई। सूत्र बताते हैं कि चार में से 2 में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन मिला है। यह भी बताया जा रहा है कि जिन मरीजों में ओमिक्रोन मिला, उनकी स्थिति नियंत्रित है। प्रशासन के स्तर पर ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई। सोमवार को विदेश से लौटे जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, उनके सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए अरबिंदो मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।

कलेक्टर ने कहा कि इंदौर में ओमिक्रोन के पॉजिटिव केस मिलने की अधिकृत रिपोर्ट नहीं है। इसके लिए NDCD को ही अधिकार है। हालांकि, WHO तो कह ही चुका है कि ओमिक्रोन आ चुका है। हालात देखते हुए हमको जनवरी-फरवरी में सावधान रहना होगा।

विदेशों से लौटे 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनके नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए। इनमें दो तंजानिया से, दो अमेरिका से, एक संयुक्त अरब अमीरात से और एक घाना से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके सैंपल लिए थे। इनमें 5 पुरुष और एक महिला है। जूना रिसाला के 31 वर्षीय पुरुष कुछ दिन पहले ही संयुक्त अरब अमीरात से लौटा है। इसके अलावा तंजानिया से लौटे खातीवाला टैंक का 33 वर्षीय पुरुष और 36 वर्षीय महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई।

सिख मोहल्ला निवासी अमेरिका से लौटे 11 वर्षीय बालक और अमेरिका से लौटे ट्रेजर फेंटेसी निवासी 30 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। घाना से लौटे द्वारकापुरी के 33 वर्षीय पुरुष को भी कोरोना है। सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वहां से रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी को देखते हुए कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने विदेश से लौटे 4 संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए अरबिंदो मेडिकल कॉलेज की लैब भेजने के आदेश दिए थे।