UPSC topper Aditya Srivastava : हैदराबाद में IPS ट्रेनिंग कर रहे UPSC टॉपर आदित्य के दोस्तों ने खुशी मनाई!

आदित्‍य ने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ मस्ती का वीडियो शेयर किया!

450

UPSC topper Aditya Srivastava : हैदराबाद में IPS ट्रेनिंग कर रहे UPSC टॉपर आदित्य के दोस्तों ने खुशी मनाई!

 

Hyderabad : मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने रिजल्ट और चयन सूची जारी कर दी। आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने UPSC-2023 में टॉप किया। वे फिलहाल हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। यूपीएससी में टॉप करने वाले आदित्‍य श्रीवास्‍तव (AIR 1) लखनऊ के रहने वाले हैं। अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया।

आदित्‍य हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। आदित्‍य ने 2022 में भी यूपीएससी क्रेक किया, तब उन्‍हें आईपीएस कैडर मिला था। आदित्‍य की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में हुई। उन्‍होंने सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा प्राप्‍त की। 2021 में भी उन्‍होंने यूपीएससी दी थी, तब उन्‍हें 485 रैंक हासिल की थी। इसके बाद 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वह साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं।

आदित्य श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई करने के बाद डेढ़ साल तक बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की है। करीब डेढ़ साल बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी की। आदित्य श्रीवास्तव ने घर पर रहते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए उन्होंने सफलता प्राप्त की।

मंगलवार को UPSC का रिजल्ट और चयन सूची जारी होने के बाद जब आदित्य के साथियों को पता चला कि उनके साथी ने टॉप किया है तो सबने जमकर खुशियां मनाई। उन्होंने आदित्य को कंधे पर उठाकर खूब डांस किया। आदित्य ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी खुशी जाहिर की।