MP Cadre IAS Manoj Govil on Leave: केंद्र ने 1990 बैच के IAS संजय मल्होत्रा को सौंपा अतिरिक्त प्रभार 

855
CG News
Shortage of IAS Officers

MP Cadre IAS Manoj Govil on Leave: केंद्र ने 1990 बैच के IAS संजय मल्होत्रा को सौंपा अतिरिक्त प्रभार 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी केंद्र सरकार में राजस्व विभाग के सेक्रेटरी मनोज गोविल 22 अप्रैल से अवकाश पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में राजस्थान कैडर के 1990 बैच के अधिकारी कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को मनोज गोविल की अवकाश अवधि के दौरान अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

Screenshot 20240420 104652 981

इस संबंध में DOPT ने आदेश जारी कर दिए हैं।