Strict Action of Collector: मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामलों में 2 व्यक्तियों पर FIR ,2 अधिकारी सस्पेंड

452
Strict Action of Collector

Strict Action of Collector: मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामलों में 2 व्यक्तियों पर FIR ,2 अधिकारी सस्पेंड

जबलपुर: जबलपुर लोकसभा चुनाव में मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामलों में कलेक्टर ने सख्त कार्यवाही करते हुए 2 व्यक्तियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जमा खान और उवेश अंसारी ने मतदान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था ।

लोक प्रतिनिधिनित्व अधिनियम-1951 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दोनों के विरुद्ध अब FIR दर्ज होगी।

कलेक्टर ने इसी संबंध में मतदान केंद्र में मोबाइल के उपयोग पर लगे प्रतिबंध का पालन नहीं कराने पर पीठासीन अधिकारियों को निलंबित किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 61और 83 पर मतदान करने के वीडियो बनाकर वायरल किये गये थे।

Loksabha Elections: आचार संहिता में नगदी, जेवर, मादक पदार्थ जप्ती में पिछले चुनाव से आगे MP, 32 करोड़ से ज्यादा की जब्ती