कपड़ा व्यापारी Association ने ब्लैक आउट कर बजाई ताली और थाली, 3 दिन तक करेंगे विरोध

जीएसटी बढ़ाये जाने पर किया विरोध प्रदर्शन

614

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज रात को कपडा व्यापारी Association ने 5 से 12 प्रतिशत जीएसटी बढाने के विरोध में तीन दिवसीय ब्लैक आउट की शुरूवात की। इस दौरान शाम सात बजे से सात बजकर बीस मीनिट तक दुकानो की लाईट बंद कर ब्लैक आउट किया गया। जीएसटी बढाने का विरोध करने वाले व्यापारियों ने दुकान के बहार खडे होकर ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

कपडा व्यापारी Association के अध्यक्ष द्रवारकादास महाजन ने बताया की केन्द्र सरकार द्रवारा कपडा और रेडीमेड गारमेन्ट्स पर 5 से बढाकर 12 प्रतिशत जीएसटी कर दिया है। पूरे देश में व्यापारी इसका विरोध कर रहे है। खरगोन में भी ब्लैक आउट कर विरोध प्रदर्शन किया गया का विरोध प्रदर्शन के दौरान ताली और थाली बजकर सरकार को जगाने का काम किया है।

देखिये वीडियो-