₹10000 की रिश्वत लेते प्रोफ़ेसर रंगे हाथों धराए

1140

ग्वालियर: Phd के शोधार्थी से ₹10000 की रिश्वत लेते हुए आज ग्वालियर में एक प्रोफेसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार EOW ने आज ग्वालियर में विजयाराजे शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ बीडी माणिक को एक शोधार्थी से पीएचडी के लिए थीसिस साइन करवाने के एवज में ₹51000 की रिश्वत मांगी थी और उस की पहली किस्त के रूप में आज ₹10000 लेते हुए वे रंगे हाथों पकड़े गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली नजफगढ़ निवासी अवनीश कुमार ने EOW को शिकायत की थी कि प्रोफेसर मानिक ने थिसीस पर साइन करने के लिए
₹51000 की डिमांड की थी। EOW ने अवनीश की शिकायत के बाद योजनाबद्ध तरीके से आज प्रोफेसर मानिक को रंगे हाथों दबोच लिया।
ईओडब्ल्यू ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक अवनीश बीसीए, एमसीए संगीत में मास्टर डिग्री के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा था और प्रोफेसर मानिक उसके गाइड थे।