भोपाल में रोड शो, सागर, बैतूल और मुरैना में सभा करेंगे PM मोदी

372
झूठ बोले कौआ काटे! जातिगत जनगणना का सवाल, मोदी का भौकाल

भोपाल में रोड शो, सागर, बैतूल और मुरैना में सभा करेंगे PM मोदी

भोपाल. मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान होने के बाद चुनाव प्रचार में और तेजी आने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण में होने वाले मतदान वाले चार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले हैं। वहीं राहुल गांधी दूसरे चरण के मतदान वाली लोकसभा सीट पर सभा करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी खंडवा और खरगौन में भाजपा उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल हुए।

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश में अभी और दौरे होने हैं। उनका भोपाल में भी रोड शो किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही वे बैतूल, सागर और मुरैना में भी सभाएं करेंगे। इन सभी सीटों पर तीसरे चरण में यानि 7 मई को मतदान होना है। अब तक प्रधानमंत्री जबलपुर, बालाघाट, नर्मदापुरम और दमोह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए आ चुके हैं। अब वे बाकी के लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे। उनका भोपाल में रोड शो प्रस्तावित है। वे 24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो कर सकते हैं। इसके साथ ही सागर और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में उनकी सभा हो सकती है। अगले दिन यानि 25 अप्रैल को वे मुरैना लोकसभा क्षेत्र में सभा करेंगे।