ब्राउन शुगर की तस्करी मामले में फरार चल रहा इनामी तस्कर पकड़ाया!

553

ब्राउन शुगर की तस्करी मामले में फरार चल रहा इनामी तस्कर पकड़ाया!

Ratlam : SP राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम परिवहन एवं क्रय-विक्रय पर त्वरित कार्यवाहीं को लेकर पिपलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक रेखा चौधरी, उपनिरीक्षक वीडी जोशी, चौकी प्रभारी सुखेड़ा को मुखबिर से मिली सूचना पर प्रतापगढ़ के तिराहा पर आरोपी धीरज (22) पिता महेश पाल निवासी दुर्गाचौक इमलीपुरा थाना बदनावर जिला धार को रोककर पुछताछ की थी जिसके कब्जे से 17 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

IMG 20240422 WA0049

पकड़ाए आरोपी धीरज ने ब्राउन शुगर आरोपी राजस्थान के संजर उर्फ संजू पिता हकीम लाला पठान जाति मुसलमान निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ से लाना बताया था। उसी मामले में आरोपी संजर उर्फ संजू फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा भी की थी।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक रेखा चौधरी, उपनिरीक्षक वीडी जोशी, घनश्याम नागर, समरथ पाटीदार, राकेश पाटीदार, दीपक शर्मा, हरिओम देवड़ा, आशीष शर्मा की भूमिका रहीं।