Reconstitution of Senior Secretary Committee: मुख्य सचिव सहित 6 IAS अधिकारी शामिल

379

Reconstitution of Senior Secretary Committee: मुख्य सचिव सहित 6 IAS अधिकारी शामिल

 

भोपाल : राज्य शासन ने विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करने के लिए वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन किया हैं।

समिति में मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव,नर्मदा घाटी विकास /जल संसाधन, डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव, गृह,श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, श्री नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव, वित्त, श्री मनीष सिंह, सचिव, विधि एवं विधायी कार्य श्री धर्मपाल सिंह शिवाच, वरिष्ठ सचिव समिति में होंगे।