Electrical Hide & Seek : बिजली की लुका-छुपी से लोग परेशान, मेंटेनेंस हवा हुआ, बार-बार बत्ती गुल!

388

Electrical Hide & Seek : बिजली की लुका-छुपी से लोग परेशान, मेंटेनेंस हवा हुआ, बार-बार बत्ती गुल!

गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग बार-बार बिजली जाने से त्रस्त, अधिकारी सही जवाब नहीं देते!

Indore :गर्मी का दौर शुरू होने के साथ ही बिजली की लुका-छुपी भी शुरू हो गई। पारा भी 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा। ऐसे में लोगों ने गर्मी से निजात पाने के लिए पंखे, कूलर, एसी चालू कर दिए। इस प्रकार बिजली का लोड बढ़ने लगा है और लोड बढ़ने के कारण बार-बार बत्ती गुल हो रही है। कई बार तो दिन में कई-कई बार लाइट जाती है। पिछले दिनों हल्की बारिश के बाद तो पूरा शहर कई बार बिजली जाने से त्रस्त हुआ।

जब लोग इसकी शिकायत पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कंट्रोल रूम में करते हैं तो पता चलता है कि गर्मी के कारण लाइन ट्रिप हो गई है। ऐसे में यह बात सामने आती है कि बिजली कंपनी हर वर्ष करोड़ों रुपए का मेंटेनेंस और लाइनों को दुरुस्त करती है वह काम कहां किया जाता है और गर्मी के समय कहां गायब हो जाता है।

जानकारी अनुसार शहर की सैकड़ों कॉलोनी और मोहल्लों में प्रतिदिन बिजली का यह शेड्यूल हो गया है कि दो-तीन बार बिजली गुल होती ही है। ऐसा भी नहीं है कि बिजली दो-तीन बार ही जाएगी, इससे अधिक बार भी जा सकती है। पता करने पर जानकारी मिलती है कि गर्मी के कारण गड़बड़ी हुई है और बत्ती गुल हो गई।

पश्चिम क्षेत्र की बात करें तो सबसे अधिक बिजली कटौती वाले क्षेत्रों में सुदामा नगर राजेंद्र नगर यहां तक की इंडस्ट्रियल एरिया धार रोड भी घोषित कटौती से अछूता नहीं है। वहीं पूर्वी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र में भी प्रतिदिन कई क्षेत्रों में बिजली गुल होना एक स्वाभाविक बात हो चुकी है। जबकि, पूर्वी क्षेत्र जो अभी तक बार-बार बिजली से अछूता था वहां भी बिजली जाने लगी।

बिजली अधिकारी फोन नहीं उठाते

बिजली जाने के संबंध में जब रहवासी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के झोनल कार्यालय पर पदस्थ इंजीनियर और अन्य स्टाफ से संपर्क करते हैं तो अधिकारी फोन उठाने की जहमत नहीं करते। परेशान होकर लोगों को स्वयं ही जोनल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसके बाद भी वही रटा-रटाया जवाब झोनल कार्यालय पर पदस्थ कर्मचारियों द्वारा दिया जाता है कि लोड बढ़ाने के कारण लाइन ट्रिप हुई है। कभी यह कहा जाता है कि हमें भी नहीं जानकारी की किस कारण लाइट गई है, दिखवाते हैं।

व्यापार-कारोबार प्रभावित

बार-बार बिजली गुल होने से न केवल रहवासी परेशान हो रहे हैं बल्कि बिजली पर आधारित कई ऐसे व्यवसाय है जो बिना बिजली के नहीं संचालित हो सकते वह भी प्रभावित हो रहे हैं। कारोबारी का कहना है कि बार-बार बिजली जाने से कंप्यूटर और अन्य उपकरण भी खराब हो रहे हैं।