ज्वेलर्स से पकड़ाए 1 करोड़ 3 लाख मामले में गोल्ड तस्करी की लिंक!

पकड़ाए आरोपी ने उगले रतलाम के मनीष भरगट, इंदौर के राजेश पंडित के नाम!

2615

ज्वेलर्स से पकड़ाए 1 करोड़ 3 लाख मामले में गोल्ड तस्करी की लिंक!

Ratlam/ Mandsore : शहर के नयाखेड़ा बायपास पर बीते सोमवार की रात महाराष्ट्र रजिस्टर्ड कार से नई आबादी पुलिस ने 1 करोड़ 3 लाख रुपए नकद व 4 किलो चांदी जप्त करने के मामले में नया मौड़ आया है। मंगलवार को पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने गोल्ड तस्करी करने की लिंक के राज उगले। उन्होंने बताया कि हमारा मुंबई से तस्करी का सोना लाकर यहां खपाने का प्लान था। मंगलवार को थाना प्रभारी वरूण तिवारी ने हिरासत में लिए गए रतलाम ज्वेलर्स के संचालक विशाल (37) पिता मनोहर सोनी निवासी सराफा बाजार मंदसौर तथा ड्राइवर मुकेश (32) पिता ओंकारलाल धनगर निवासी कचनारा से पूछताछ की तो इसमें उन्होंने बताया कि यह रुपए मंदसौर के सराफा बाजार निवासी अजय बाकलीवाल के हैं।

इसके अलावा उन्होंने रतलाम के चांदनी चौक सराफा बाजार के मनीष भरगट और इंदौर के छोटा सराफा निवासी राजेश पंडित का नाम भी बताया। यह तीनों फरार हैं पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि 8-10 लोगों का हमारा नेटवर्क है जो गोल्ड तस्करी करता हैं। सोमवार को महाराष्ट्र पासिंग कार एमएच -47-बीपी-4087 से इनको पकड़ा गया था यह रतलाम के बाद सभी साथ में इंदौर जाने वाले थे। इसी बीच नई आबादी पुलिस को सूचना मिली और यह पुलिस के हत्थे चढ़े और राज उगले।

IMG 20240424 WA0000

*थाने में बुलवाई गयी थी नोट गिनने की मशीन!* 

सोमवार को चैकिंग दौरान कार से नई आबादी पुलिस को इतनी अधिक संख्या में नगदी मिली कि इसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन थाने बुलानी पड़ी। इसके बाद भी नोट गिनने में पुलिस को करीब 3 घंटे का समय लगा। इसके बाद गिनती पूरी हुई।

*गोल्ड स्मगलिंग में 8 से 10 लोगों के नाम सामने आए!* 

स्मगलिंग के इस मामले में थाना प्रभारी वरुण तिवारी का कहना हैं कि जप्त किए गए करोड़ों रुपए बिना हिसाब किताब के हैं। यह लोग तस्करी वाला सोना खरीदकर महंगे दामों में बेचते थे। इस नेटवर्क में 8 से 10 लोगों के नाम सामने आए हैं और इनकी लिंक नीमच, मंदसौर, रतलाम और इंदौर तक फैली हुई हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही हैं आरोपी विशाल का नाम इससे पहले दलौदा व चित्तौड़गढ़ के केस में सामने आ चुका हैं। इनसे पूछताछ में यह सामने आया है कि यह रुपए मंदसौर के अजय बाकलीवाल के हैं साथ ही रतलाम के मनीष भरगट, इंदौर के राजेश पंडित की भूमिका भी सामने आई हैं। यह सभी गोल्ड खरीदने के लिए कार से मुंबई जाने वाले थे। उन्होंने बताया कि मुंबई में यह सोना किससे खरीदते थे और इसका माध्यम कौन है इसके बारे में पड़ताल कर रहे हैं।