Akshay Bam Filed Nomination : इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने नामांकन दाखिल किया!  

373

Akshay Bam Filed Nomination : इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने नामांकन दाखिल किया!

इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है। कल 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। ऐसे में आज रतलाम, इंदौर, खरगोन, उज्जैन, मंदसौर, धार,और खंडवा समेत 8 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं।

26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं।13 मई सोमवार को इन सभी सीटों पर मतदान होगा। इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अक्षय बम ने आज बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

घर से रवाना होने से पहले उन्होंने पिता कांतिलाल बम का आशीर्वाद लिया। पिता ने अपने बेटे को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर परिवार की बहनों और बेटियों ने तिलक लगाकर उनके चुनाव में विजयी की कामना की। कल मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का नामांकन दाखिल करवाने इन्दौर पहुंचेगें।