Mandsaur News: कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन जनसभा और रैली कल होगी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर नामांकन का एक सेट प्रस्तुत कर चुके हैं पर दल बल और वरिष्ठ पार्टी नेताओं व संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गुरुवार 25 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस संगठन बड़े स्तर पर तैयारी में जुटा है। ज्ञातव्य है कि भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामांकन प्रस्तुत कर दिया है।
बसपा उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किया है। अबतक 6 नामांकन प्रस्तुत हुए हैं।
कांग्रेस मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी, नीमच जिला प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि गुरुवार 25 अप्रेल को सुबह 11.45 बजे कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की नामांकन सभा एवं रैली का आयोजन गांधी चोराहा मंदसौर पर होगा।
मंदसौर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर की नामांकन रैली में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता भागीदारी करेंगे।
कांग्रेस जनसभा, रैली के माध्यम से पक्ष में वातावरण बनाने पर जोर दे रही है। कांग्रेस के प्रकोष्ठों, ऐनएसयूआई, महिला, किसान, पिछड़ा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच पंचों सहित बड़ी संख्या में पार्टी जन शामिल होंगे।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन, मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, नीमच जिला अध्यक्ष अनिल चोरसिया, पूर्व मंत्रीगण भारतसिंह जावरा, सुभाष सोजतिया, पूर्व विधायकगण नवकृष्ण पाटील, डॉ सम्पत स्वरूप जाजू, भारतसिंह दीपाखेड़ा, नदंकिशोर पटेल, श्रीमती पुष्पा भारतीय, मंदसौर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी, नीमच जिला कांग्रेस संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती, सुश्री इष्टा भाचावत, जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान, युवा नेता कर्मवीर सिंह भाटी, भानु प्रताप राठौड़, डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर अजीत जैन, गोविंद सिंह पंवार, अनिल शर्मा, परशुराम सिसोदिया, राकेश पाटीदार सहित अन्य नेताओं ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर नामांकन रैली और जनसभा के प्रयास किये हैं।
इधर जिला कांग्रेस मंदसौर अध्यक्ष विपिन जैन ने गत दिवस विधानसभा चुनाव के दौरान निष्कासित 66 पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को निष्कासन रद्द करते हुए पुनः पार्टी में शामिल कर लिया है। इसके कारण उत्साहित हैं कार्यकर्ता।
मंदसौर नीमच जिले जावरा सहित संसदीय क्षेत्र के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों, मोर्चा विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों, आम कांग्रेसजनों एवं नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में गांधी चोराहा पहुंच सभा एवं रैली को सफल बनावे।
🔸नामांकन के लिए मंदसौर पंहुचने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के आधिकारिक प्रोग्राम अनुसार सभी हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर से रवाना होकर उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के नामांकन दाखिल कराने के बाद दोपहर डेढ़ बजे मंदसौर पहुंचेंगे, गांधी चौराहे पर जनसभा रैली के बाद नामांकन प्रस्तुत करेंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से सोनकच्छ प्रस्थान करेंगे। सूचना के मुताबिक पुलिस एवं प्रशासन द्वारा भी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।