Economic Food in Train for 20 Rs : जनरल कोच के यात्रियों को अब ट्रेन में 20 रुपए में थाली!
New Delhi : रेलवे ने ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ती दर पर 20 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की योजना शुरू की। इसे ‘इकोनॉमी मील’ नाम दिया गया। 50 रुपए में स्नैक्स मील उपलब्ध कराया जा रहा है। आवश्यकतानुसार प्रमुख स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए कि छुट्टियों का सीजन शुरू हो गया, से में ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है। देशभर में 100 स्टेशनों और 150 काउंटर के साथ इस खास स्कीम की शुरुआत की गई है।
बड़े स्टेशनों पर भी स्टॉपेज के दौरान भीड़ के कारण यात्री प्लेटफार्म पर उतर नहीं उतर पा रहे। ऐसे में अब यात्रियों को खाने की परेशानी होने लगी है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे ने यह योजना बनाई है। भारतीय रेल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के साथ मिलकर यात्रियों विशेषकर अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सेवा के लिए एक नई पहल शुरू की है।
इस योजना के तहत किफायती दर पर 20 रुपए में इकोनॉमी मील और 50 रुपए में स्नैक्स मील उपलब्ध कराया जा रहा है। मध्य रेलवे की जानकारी के मुताबिक, 15 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जहां लंबी दूरी की ट्रेनें रुकती हैं, उनके लिए बजट-अनुकूल भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले साल देश भर के 51 स्टेशनों पर काउंटर के माध्यम से जनरल कोच के यात्रियों सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, बालासोर, हिजली, मुरी और राउरकेला स्टेशन पर यात्रियों को इकोनॉमी मील दिया जा रहा है। रेलवे का मानना है कि जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऐसे में रेलवे की ओर से शुरुआत की गई, इस योजना का पूरा लाभ यात्रियों को मिलेगा।
32 वाटर वेंडिंग मशीन
दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर, शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, राउरकेला, झारसुगुड़ा एवं रांची स्टेशन पर रेल नीर की बिक्री को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे का वाणिज्य विभाग रेल नीर की सप्लाई पर पैनी नजर रखेगा। गर्मी को देखते हुए फिलहाल दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर 32 वाटर वेंडिंग मशीन लगा चुका है, जहां कम कीमत पर यात्रियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।