7 फेरे लेकर शादी से बंधन और वोट डालकर लोकतंत्र से वंदन, दुल्हन भी पहुंची मतदान करने, अब आपकी बारी है

564

7 फेरे लेकर शादी से बंधन और वोट डालकर लोकतंत्र से वंदन, दुल्हन भी पहुंची मतदान करने, अब आपकी बारी है

छतरपुर: जिले में अभी शादियों का दौर चल रहा है। साथ ही लोकतंत्र का महापर्व भी, तो फिर मतदान से कैसे रहें पीछे। सात फेरे लेकर जीवन भर के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध जाने के साथ ही दुल्हनों ने मतदान कर लोकतंत्र का वंदन किया है। पूरे उत्साह के साथ किसी ने विदाई के बाद तो किसी से फेरे लेकर मतदान कर जागरूकता की अनूठी मिशाल पेश की है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले के मतदान केन्द्रों में वोटर्स के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में 26 अप्रैल को छतरपुर जिले के ग्राम कैड़ी में दुल्हन मनीषा कुशवाहा एवं छतरपुर शहर के वार्ड नं 32 की रश्मि सेन ने अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर सभी शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों से मतदान करने की अपील की है।