आकाशीय बिजली का कहर: ग्राम पंचायत सचिव सहित 2 की मौत 

616
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

आकाशीय बिजली का कहर: ग्राम पंचायत सचिव सहित 2 की मौत 

 

खंडवा: खंडवा में बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली के कहर की खबर आ रही है।

यहां बिजली गिरने से चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई।

घटना जिले के सैयदपुर खैगाँवड़ा के पास की है। घटना में ग्राम पंचायत सचिव लच्छू पटेल सहित 2 की मौत हो गई।

दूसरे मृतक का नाम त्रिलोक पटेल बताया जा रहा हैं।