Mandsaur Breaking – अवैध गोवंश परिवहन करते 35 से अधिक ट्रकों को रोका – पुलिस जांच कर रही
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर / जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र महू नीमच हाईवे टोल टैक्स से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने 35 से ज्यादा ट्रकों को पकड़ा और पिपलियामंडी पुलिस को सौपा है जहां पुलिस जांच में जुटी हुई है की ट्रकों से अवैध गोवंश परिवहन हो रहा था,
मिली जानकारी के अनुसार यह गौवंश राजस्थान के नागौर की तरफ से महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी इस दौरान सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने इनको रोककर पुलिस थाना पिपलियामंडी को सौपा है।
35 से ज्यादा ट्रक है जिनमें गौवंश भरा गया है पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की मांग अनुपपालसिंह झाला विहिप विभाग सेवा प्रमुख ने की है । मीडिया से मौके पर श्री झाला ने इस प्रकार के अवैध गौवंश परिवहन में षड्यंत्र लग रहा है बिना सील सिक्के के दस्तावेज दिख रहे हैं । मंदसौर के पिपलिया के साथ ऐसे अवैध गौवंश परिवहन ट्रक रतलाम में भी देखे गए हैं । इतनी बड़ी संख्या में सैंकड़ों गौवंश कृषि कार्य के लिए नहीं अपितु व्यापार और वध के वास्ते लेजाना प्रतीत होता है । आपने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर व पुलिस थाने पहुंचे उन्हें मामले के बारे में संगठन ने अवगत कराया है । उन्होंने जांच कर कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है ।
बताया गया है कि रविवार को टोल चैक पोस्ट की घटना है और 35 से ज्यादा ट्रकों ठूस ठुस कर गोवंश भर रखा है अब पकड़े ट्रकों को थाने पर खड़ा किया गया है।
🔸 गोवंश तस्करी का मामला…………..।
बता दे की आए दिन मंदसौर जिले के राजमार्ग ओर सीमावर्ती राजस्थान – मध्यप्रदेश से जुड़े सड़क मार्ग पर अवैध गोवंश परिवहन का मामला सामने आता रहता है वही आज भी बडी मात्रा में ट्रैकों से हो रहा गोवंश परिवहन को पकड़ा गया है जिसमें गाय एवं बैल शामिल हैं ।
जिसकी कार्रवाई रविवार दोपहर पिपलिया मंडी थाने पर जारी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया भी पिपलियामंडी थाने पहुंचे और मामले के बारे में पड़ताल की है । बताया गया है कि पुलिस ट्रक चालकों के दस्तावेजों की जांच कर रही है । सभी पकड़े गए ट्रक टोलनाके समीप रोके गए हैं ।
🔸
गौवंश के चारा पानी की व्यवस्था की
ग्रामवासियों , विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा टैंकरों के माध्यम से पशुओं को पानी व आहार के लिए चारे की व्यवस्था जुटाई गई ।
पिपलियामंडी बही टोलनाके पर ट्रकों के रोकने से भारी जमावड़ा होगया । पुलिस व्यवस्था लगानी पड़ी है ।