MPPSC Notification 283 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

1435

MPPSC Notification 283 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Indore : राज्य सिविल सेवा (PCS) और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( (MPPSC Notification)) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य सिविल सेवा में इस बार 283 पदों पर भर्तियां निकाली गई। राज्य सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा-2021 की तिथि 24 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर जाकर 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी है।

MPPSC Notification  283 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है। आयु की गणना पहली जनवरी 2022 से की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक सभी आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।

इसके अलावा MPPSC ने कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकाली है। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

24 दिसंबर 2021 से और इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अंतिम तारीख है 23 जनवरी 2022 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कंप्यूटर प्रोग्रामर के कुल दो पद भरे जाएंगे।

Also Read: Corona in MP: फिर डराने लगा कोरोना, भोपाल और इंदौर में डबल फिगर में आए मामले, भोपाल में एक की मौत 

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC Notification) के कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने IT अथवा CS (कंप्यूटर साइंस) में बीई या बीटेक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली हो। इसके अलावा अगर कैंडिडेट ने MCA की डिग्री फर्स्ट क्लास में पास की है तो वो भी आवेदन कर सकता है।
कैंडिडेट का मध्य प्रदेश राज्य रोजगार ऑफिस में वैलिड रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है।