Diarrhea Outbreak : बुरहानपुर में डायरिया फैला, 3 मृतकों में 2 बच्चे, रोज 40 बीमार!
Burhanpur : शहर के बेरी मैदान, इतवारा, नागझरी, खैराती बाजार समेत 6 वार्डों में उल्टी-दस्त से कई लोग प्रभावित हैं। इनमें 60 बच्चे और 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं। दो बीमार बच्चों और एक अन्य व्यक्ति की डायरिया से मौत हो गई। पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। शहर में राेज करीब 40 डायरिया मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
रविवार को नागझिरी के कृष्णा पिता राजू ठाकुर (डेढ़ साल) को अस्पताल लाया था। डॉक्टर ने दवाई लिखकर घर भेज दिया। घर पर बच्चे की तबियत बिगड़ी और दोपहर 2 बजे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जयस्तंभ वार्ड के मोहम्मद अमान पिता मोहम्मद इमरान (3 वर्ष) की तबियत शनिवार शाम से खराब हुई। रविवार सुबह उसे अस्पताल लाए। लेकिन, इलाज करते समय उसने भी दम तोड़ दिया। वार्ड के मोहम्मद अजहर (55) की उल्टी दस्त के बाद मौत हो गई है।
बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में डायरिया फैल गया। प्रभावित वार्डों के 100 से ज़्यादा मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे है। मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। लगातार आ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। विभाग की टीमों ने भी प्रभावित वार्डों में पहुंचकर सर्वे शुरू कर दिया। जिन घरों में मरीज उल्टी दस्त के शिकार हैं, वहां सजगता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दे रहा है। साथ ही ये हिदायत दी जा रही है कि मरीज की तबीयत ठीक नहीं होने पर इलाज के लिए सीधे जिला अस्पताल लेकर आए।
कई वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई
बताया गया कि कई वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई के कारण डायरिया फैल रहा है। कांग्रेस के नेताओं ने अस्पताल में हंगामा किया तो निगम आयुक्त ने गंदे पानी से प्रभावित वार्डों का निरीक्षण किया।
नगर निगम ने वार्डों में जाकर पानी के सैंपल और सर्वे करने की बात कही है। जिला एपिडिमोलॉजिस्ट रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उल्टी-दस्त और डायरिया के लिए दूषित पानी और दूषित खाद्य सामग्री सोर्स होते हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित 6 वार्डों में डोर टू डोर सर्वे करेगी और ओआरएस, एंटी डायरियल टेबलेट, क्लोरीन की गोलियां भी बांटी जाएगी। इसके अलावा रैंडम 6 स्कूलों के सैंपल भी इंदौर भेजे जाएंगे। पानी के सैंपल की स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संभावित डायरिया के सोर्स का पता लगाया जा सकेगा।
सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया ने बताया कि विभाग की ओर से पूरे शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। नगर निगम से भी समन्वय स्थापित करेंगे, ताकि आगे चलकर ऐसी स्थिति निर्मित न हो। फिलहाल सभी पीड़ितों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।