Congress Candidate Withdrew His Nomination : इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने फॉर्म वापस लिया, BJP में शामिल हुए!

3208

Congress Candidate Withdrew His Nomination : इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने फॉर्म वापस लिया, BJP में शामिल हुए!

Indore : इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना उम्मीदवारी का फॉर्म वापस ले लिया। आज फॉर्म उठाने का दिन था और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस आशय की एक पोस्ट सोशल मीडिया एक पर कैलाश विजयवर्गीय ने करके इन घटनाओं की पुष्टि कर दी कि अक्षय कांति बम अब कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं बल्कि भाजपा के नेता है।

कांग्रेस उम्मीदवार के फॉर्म वापस लेने से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी की जीत की उम्मीदें स्पष्ट हो गई है। अब उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों से होगा या कांग्रेस किसी को अपना समर्थन देगी, यह बाद में स्पष्ट होगा।

सूत्रों ने बताया कि अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने जाते समय भाजपा के विधायक रमेश मेंदोला उनके साथ थे। इसके साथ ही इंदौर में लोकसभा चुनाव पूरी तरह एकतरफा हो गया।

Video: जब स्मृति ईरानी स्कूटी चला कर लोगों के बीच प्रचार करने पहुंची!