चौंकाने वाला मामला: PCC चीफ जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र में कांग्रेस चुनाव मैदान से आउट
भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का सबसे चौकाने वाला मामला इंदौर से सामने आया है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के मैदान से बाहर हो गई है।
अक्षय कांति बम प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मंदोला के लगातार संपर्क में थे और आज जब बम नामांकन फार्म वापस लेने गए तब उनके साथ रमेश मंदोला थे। उधर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर किया है जिसमें तीनों एक कार में बैठकर कलेक्ट्रेट की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर में जिस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना फार्म वापस लिया है। उससे कांग्रेस में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने मोती सिंह पटेल को डमी उम्मीदवार के रूप में इंदौर लोकसभा क्षेत्र से फार्म भरवाया था, लेकिन उनका पूर्व में भी नामांकन निरस्त हो चुका है। इससे अब यह साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव में इंदौर से कांग्रेस पूरी तरह से बाहर हो गई है।
विजयवर्गीय- मंदोला है प्रमुख रणनीतिकार
अक्षय कांति बम को भाजपा में लाने की पूरी रणनीति कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मंदोला ने बनाई थी। बम पूर्व से ही इन दोनों नेताओं के संपर्क में थे। विजयवर्गीय और मंदोला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को इस बात की जानकारी दी कि बम भाजपा में आना चाहते हैं। जिस पर राष्ट्रीय नेतृत्व से भी संपर्क किया गया। यहां से सहमति मिलने के बाद विजयवर्गीय और मेंदोला ने यह बात अक्षय कांति बम को बताई और इसके बाद उन्होंने आज अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए।