Mega Blood donation camp : स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 266 समाजजनों ने रक्तदान कर रचा इतिहास!
Jodhpur : शहर की बनाड़ रोड़ स्थित पिलार बालाजी परिसर में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षय कडेल तथा उनकी कार्यकारिणी द्वारा आयोजित गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ जी की पूजा-अर्चना कर हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंसराज कडे़ल (राष्ट्रीय अध्यक्ष), दुलीचंद मोसूण (राष्ट्रीय महामंत्री), रमेश चन्द्र कडे़ल (राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष), रामस्वरूप कडेल (राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष), अशोक कडे़ल (आइएस), तहसीलदार श्रीमती प्रतीज्ञा सोनी थे। इस गरीमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज कडे़ल ने की।
अतिथि के रूप में किशनलाल खजवानिया (राजस्थान प्रदेश ज्वैलर्स उपाध्यक्ष), सत्यनारायण जवडा़ (प्रदेश संगठन महामंत्री), मनोज कडे़ल (नागोर जिलाध्यक्ष), सुभाष चन्द्र खजवानिया (जोधपुर जिलाध्यक्ष), चंचलराज मोसूण (अहमदाबाद, भारतीय स्वर्णकार संध प्रदेश अध्यक्ष गुजरात एवं लायंस क्लब जोन चेयरमैन), रामस्वरूप कडे़ल (गोटन), जतीन कुमार सोनी (छोटी सादड़ी) थे।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजस्थान स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप कड़ेल लाम्पोलाई नान्दड़ी, अध्यक्ष भंवरलाल अग्रोया द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया!
बता दें कि स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) राजस्थान प्रदेश युवा प्रकोष्ठ इकाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर में जोधपुर व नान्दड़ी के समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 266 यूनिट रक्त मानवता को समर्पित किया।
इस रक्तदान शिविर में भोजराज कड़ेल (जोधपुर अध्यक्ष) गंगाविशन मोसुण नान्दड़ी (पूर्व अध्यक्ष जोधपुर), अध्यक्ष भंवरलाल अग्रोया, युवा अध्यक्ष नान्दडी कपिल मोसुण, बालकिशन डावर, सुरेंद्र रोडा, मुरलीमनोहर कड़ेल, बालकिशन जवड़ा, रतनलाल सोनी, रामप्रसाद तुणगर, धनश्याम लावट (कोषाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश रिलीफ फंड) नरेश भुवण (जिलाध्यक्ष अजमेर), कैलाशचंद सोनी अन्टाली, सहित राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सहित अन्य स्थानों से हजारों की संख्या में समाजजनों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तदान शिविर को सफल बनाया। शिविर में समस्त मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट करते हुए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।