MLA Against Liquor Shop : शराब दुकान के खिलाफ भाजपा MLA ने कलेक्टर को पत्र लिखा!
देखिए वह पत्र जिसमें महेंद्र हार्डिया ने आपत्तियां उठाई!
Indore : शहर के पिपलियाहाना इलाके की स्कीम नंबर 140 में शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 5 के भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। हार्डिया में अपने पत्र में लिखा कि इस दुकान के कारण लोगों में भारी आक्रोश है। वे इस दुकान को हटाने के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं। यहां हमेशा असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है।
शहर के सबसे आधुनिक इलाकों में गिने जाने वाले स्कीम नंबर 140 में भी इस सत्र से सरकार ने शराब की नई दुकान खोल दी है। इस दुकान पर हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। संभ्रांत रहवासी और व्यावसायिक इलाका होने से क्षेत्र की छवि और शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शाम के समय यहां शराबियों और वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। इस इलाके में स्कूल है और कई बड़ी रहवासी इमारतें भी हैं।
विधायक महेंद्र हार्डिया ने अपने पत्र में कलेक्टर को बिंदुवार स्थिति बताई गई है। लिखा गया है कि मेरे क्षेत्र पिपलियाहाना के स्कीम नंबर 140 और इसके आसपास लगभग 30-40 कॉलोनी में शहर के संभ्रांत परिवार के लोग निवासरत हैं। इसी क्षेत्र से सर्वाधिक पंजीयन शुल्क एवं संपत्ति कर शासन को मिलता है। नई शराब दुकान खोलने से रहवासियों में भारी रोष उत्पन्न हो गया है यहां पर सामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि आवास योजना द्वारा नई शराब दुकान को लेकर सरकार के विरुद्ध बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
महेंद्र हार्डिया ने लिखा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे इसमें सम्मिलित होना पड़ेगा, जिससे सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कृपया रहवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जनहित में स्कीम नंबर 140 की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के आदेश प्रदान करें। इस पत्र की प्रतिलिपि आबकारी आयुक्त को भी भेजी गई है।
स्कीम न. 140 में पहले निजी स्कूल के सामने शराब दुकान संचालित होती थी, जिसके कारण यहां सड़क जाम सहित अन्य समस्या होती थी। अब यह दुकान इस वर्ष से आइडीए की एक अपार्टमेंट के पास दुकान शुरू कर दी है। इसके कारण यहां पड़े खाली प्लाट में ही सुबह से शराबखोरी शुरू हो जाती है। यह शराबखोरी शाम होते ही आसपास की गलियों में भी शुरू हो जाती है।