PM मोदी की नकल करके सुर्खियां बटोरने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला अब मोदी के सामने लडेंगे लोकसभा चुनाव
गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट
कुछ वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करके सुर्खियां बटोरने वाले
राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला अब प्रधानमंत्री मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
वे PM नरेंद्र मोदी के सामने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि वे 6 मई को अपना नामांकन भरने वाराणसी जाएंगे।
वाराणसी मैं आ रहा हूँ…#ShyamRangeelaForVaranasi pic.twitter.com/8BOFx4nnjn
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 1, 2024
श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी (आप) से संबंध रखते है। उन्होंने पिछले साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।
पिछले लोकसभा चुनाव में बनारस (वाराणसी) से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लडा था लेकिन उन्हें वहां दो लाख से कुछ ज्यादा वोट ही मिल पाए थे।
श्याम रंगीला ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करने के अलावा आगे चलकर खुद को एक कॉमेडियन के तौर पर भी स्थापित किया। अब रंगीला ने प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जाहिर की है। सोमवार को श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह पोस्ट किया। शुरुआत में लगा कि यह मजाक है, लेकिन जब श्याम रंगीला से बात की गई तो उन्होंने अब वीडियो जारी कर चुनाव लड़ने के अपने फैसले की पुष्टि की।
उन्होंने यह भी बताया कि वे लोकतंत्र की रक्षा और लोगों के वोट देने के अधिकार को बरकरार रखने के लिए गुजरात के सूरत और मध्य प्रदेश के इंदौर की तरह नामांकन वापस लेकर किसी को भी वॉक ओवर का अवसर नहीं देंगे।