कपास की फसल के बीच बोई ₹21 लाख की गांजे की खेती पुलिस ने पकड़ी, 1 गिरफ्तार

990

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

कपास की फसल के बीच बोई गांजे की खेती पुलिस ने पकड़ी, 130 हरे गांजे के पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, गांजे का वजन करीब 3 क्विंटल, जब्त गांजे की कीमत कुल 21 लाख 14 हजार रुपये, बलवाड़ा थाने के बड़की चौकी गांव में पहाड़ी क्षेत्र में हो रही थी गांजे की खेती

 

खरगोन: खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़की चौकी में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए कपास फसल के बीच में बोई गई गांजे की खेती पकड़ी है। बलवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी किसान कैलाश पिता इंदुसिंह भूरिया द्वारा अपनी कपास फसल के बीच भारी पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी किसान के खेत से 130 हरे गांजे के पौधे जब्त किये हैं। करीब 21 लाख 14 हजार रुपये कीमत गांजे का वजन लगभग 3 क्विंटल बताया जा रहा है।

खरगोन जिले के एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़की चौकी में एक खेत मे गांजे की खेती की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने करीब 3 क्विंटल गांजे के हरे पौधे जब्त किए है। जिसकी संख्या 130 है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही जब्त गांजे की कीमत करीब 21 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी सिद्धार्थ चौधरी-