IPS Atul Verma Appointed DGP: 3 वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर सरकार ने 1991 बैच के IPS अतुल वर्मा को बनाया DGP
शिमला: हिमाचल प्रदेश में 3 वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के IPS अतुल वर्मा को पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। इसके पहले वर्मा हिमाचल प्रदेश में डायरेक्टर जनरल सीआईडी के पद पर पदस्थ थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने के बाद कल वर्मा के आदेश जारी कर दिए। अतुल वर्मा की नियुक्ति पूर्व डीजीपी संजय कुंडू के सेवानिवृत होने के बाद की गई।
हिमाचल में भारतीय पुलिस सेवा में वरिष्ठता रैंक की अगर बात करें तो हिमाचल प्रदेश में आईपीएस अतुल वर्मा की रैंक चौथे नंबर पर आती है। तीन अधिकारी उनसे सीनियर हैं। ये हैं 1988 बैच के तपन कुमार ढेका, 1989 बैच के एस आर ओझा और 1990 बैच के श्याम भगत नेगी। हालांकि ढेका और नेगी इस समय सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं जबकि ओझा डायरेक्टर जनरल जेल के पद पर पदस्थ हैं।