मतदान से पहले बहनों पर उमड़ी मोहन की ममता …

501

मतदान से पहले बहनों पर उमड़ी मोहन की ममता …

 

कांग्रेस ने जिस लाड़ली बहना योजना पर सबसे ज्यादा सवाल उठाए, वही लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश में खूब रंग जमा रही है। कांग्रेस ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद बहना लाड़ली नहीं रहेगी। पर बहन लाड़ली बनी रही। विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज योजना के खेवनहार थे, तो अब मोहन की ममता से बहनें सराबोर हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के ठीक पहले 4 मई को लाडली बहनों के खाते में पैसे आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे आएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाईं। बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने 5 तारीख बोली है लेकिन 5 तारीख को रविवार है तो एक दिन पहले ही 4 मई को लाड़ली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आएगा। और फिर रस्म अदायगी पूरे मन से की और कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाईं। निशाना साधा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा, हाय रे भाजपा कर रहे हैं। यह पैसे कहां से ला रहे हैं, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है। तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो। चूंकि मामला आधी आबादी का है, सो चुनाव के पहले प्रतिकूल टिप्पणी की उम्मीद बेमानी है। ऐसे में मोहन और लाड़ली बहनों के बीच कोई दीवार नहीं है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 7 मई को नौ लोकसभा सीटों पर मतदान है। इसमें मुरैना, भिंड, गुना, ग्वालियर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, सागर और बेतूल सीट शामिल हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहनों पर उमड़ी मोहन की यह ममता मायने रखती है…।