कोचिंग संचालक के कृत्य से हरकत में आई पुलिस, शहर के 6 कोचिंग संस्थानों में कैमरे लगे!

संस्थानों में कैमरे नही लगाने वाले संस्थानों में होगी चेकिंग और आवश्यक कार्यवाही!

678

कोचिंग संचालक के कृत्य से हरकत में आई पुलिस, शहर के 6 कोचिंग संस्थानों में कैमरे लगे!

Ratlam : शहर के 80 फिट रोड़ स्थित द विजन इंग्लिश कोचिंग संचालक द्वारा युवतियों और महिलाओं को इंग्लिश सिखाने की आड़ में उनके अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर उन्हें ब्लेकमैल करने के मामले में आरोपी संजय पोरवाल अब सलाखों के पीछे हैं, कोचिंग संचालक की इस हरकत के बाद अब रतलाम पुलिस एक्शन में आई हैं।

बीते कल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर शहर के सभी कोचिंग संचालकों की बैठक ली गई थी। बैठक में एसपी द्वारा सभी कोचिंग संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस की पहल पर कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी कोचिंग संचालकों को कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु हिदायत दी गई थी।

एसपी के निर्देश पर शहर में स्थित 6 कोचिंग संस्थान संचालकों द्वारा कोचिंग परिसर में 2–2 कैमरे लगवाए जा चुके हैं। जिनमें श्रेयांस कोचिंग संस्थान, सिलावटों का वास थाना माणकचौक! DIPS कोचिंग सेंटर, धनजी भाई का नोहरा थाना मानक चौक! अभ्यास कोचिंग संस्थान, शास्त्री नगर थाना स्टेशन रोड!प्रजापति इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर थाना स्टेशन रोड!

IMG 20240504 WA0055

सफल अकादमी साक्षी पेट्रोल पंप थाना औद्योगिक क्षेत्र!

नीटोलॉजी कोचिंग संस्थान 80 फीट रोड थाना औद्योगिक क्षेत्र हैं इन 6 कोचिंग संस्थानों में प्रत्येक में 2–2 कैमरे कुल 12 कैमरे लगाए जा चुके हैं।

तथा 2 कोचिंग संचालकों जिनमें एवेंजर कोचिंग संस्थान, थाना स्टेशन रोड, पैसिफिक कोचिंग संस्थान, न्यू रोड थाना स्टेशन रोड द्वारा कैमरा लगवाने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं।

*क्या कहते हैं अधिकारी* 

जिन कोचिंग संचालकों ने कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं की गई हैं उन कोचिंग संस्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाहीं की जाएगी।

*एसपी राहुल कुमार लोढ़ा*