Home Voting Facility : बुजुर्गों का घर पर मतदान का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा! 

जीवन में साथ रहने का वादा निभा रहे बुजुर्ग दंपतियों ने भी साथ में मतदान किया! 

321

Home Voting Facility : बुजुर्गों का घर पर मतदान का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा! 

Indore : लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में 4 मई से शुरू हुई होम वोटिंग आज भी जारी रही। बड़ी संख्या में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे ही मतदान सुविधा का लाभ लिया। अनेक ऐसे बुजुर्ग दंपत्ति रहे जिन्होंने एक साथ ही मतदान किया। दिव्यांग भी मतदान में पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी उत्साह से मतदान में हिस्सेदारी की।

IMG 20240505 WA0086 1

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जिले में भी 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से ही मतदान की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए मतदान दल घर-घर पहुंचकर उनसे मतदान करा रहे है। जिले में इसके लिये उत्साहपूर्ण वातावरण है। आज जिले के कम्पेल में वृद्ध दंपत्ति हीरालाल गेंदालाल (97 वर्ष) और उनकी पत्नी गंगाबाई हीरालाल (92 वर्ष) ने साथ-साथ मतदान किया। उन्हें आश्चर्य हो रहा था कि अब इस तरह भी मतदान हो जाता है। इसी तरह सांवेर के ग्राम कुड़ाना के 97 वर्ष के छोगालाल और उनकी पत्नी सौरम बाई (86 वर्ष) ने भी घर पर ही मतदान की सुविधा का लाभ लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

सौ वर्ष से अधिक के मतदाताओं ने भी किया मतदान

जिले में आज सौ वर्ष से अधिक आयु के अनेक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सेदारी की। इस आयु वर्ग के जिन मतदाताओं ने मतदान किया है उनमें चैन सिंह (101 वर्ष), मुरारीलाल (102 वर्ष), गौरीबाई (100 वर्ष) सहित अन्य शतायु मतदाता शामिल है।

दिव्यांग ने भी मतदान किया 

जिले में दिव्यांगों ने भी मतदान में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई। वे भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। जिले के ग्राम टोड़ी के दिव्यांग मतदाता दिनेश मेहरबान सिंह (43 वर्ष) सहित अनेक दिव्यांग मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग से मतदान किया गया।