681 Passengers Without Tickets : 681 यात्री बिना टिकट मिले, लगभग 2.67 लाख का जुर्माना!
Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर सभी टिकटधारी यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेल और एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।
इस क्रम में 4 मई को पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट मनीष अनुरागी एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक आलोक चतुर्वेदी की उपस्थिति में मक्सी स्टेशन पर स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें 14 से अधिक ट्रेनों में यात्रियों की जांच के दौरान 681 बिना टिकट यात्रियों से 2 लाख 66 हजार 975 रुपए का राजस्व वसूल किया गया।
इस टिकट जांच अभियान में 17 टिकट चेकिंग स्टाफ, 1 स्केल मैन एवं 7 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल हुए। टिकट जांच अभियान के दौरान यात्रियों को उचित टिकट के साथ सम्मान पूर्वक यात्रा करने के साथ स्टेशन परिसर और ट्रेनों में गंदगी न करने के बारे में भी जागरूक किया गया।