Jeetu Patwari In Trouble: पेन ड्राइव की होगी फॉरेंसिक जांच, दर्ज FIR पर पुलिस ने शुरू की जांच
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। उनके खिलाफ ग्वालियर के डबरा पुलिस थाने में हुई दर्ज FIR पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कई लोगों के बयान भी होंगे। जिन्हें पुलिस थाने तक बुला सकती है। इस दौरान पटवारी के बयान भी पुलिस दर्ज करेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को जीतू पटवारी ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी पर टिप्पणी कर दी थी। जिस पर उन्होंने अगले दिन खेद भी जताया था, लेकिन इमरती देवी ने इस मामले पर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने जीतू पटवारी के बयान पर उन्हें जमकर आड़े हाथो लिया।
इमरती देवी ने अपनी शिकायत के साथ ही पेन ड्राइव में पटवारी का वह बयान भी पुलिस को दिया था, जिसमें वह टिप्पणी कर रहे हैं। पुलिस ने तय किया है कि सबसे पहले वह पेन ड्राइव की फॉरेसिंक जांच करवाएगी। इसके साथ ही इस टिप्पणी के दौरान पटवारी के आसपास जो लोग थे, उनके भी बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।