Firing for Extortion of Rs 5 Cr : कार शोरूम पर 5 करोड़ की रंगदारी के लिए खुलेआम फायरिंग!

पुलिस को लॉरेंस गैंग के विरोधी गुट हरकत का अंदेशा! 

633

Firing for Extortion of Rs 5 Cr : कार शोरूम पर 5 करोड़ की रंगदारी के लिए खुलेआम फायरिंग!

New Delhi : दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक कार के शो रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह फायरिंग शो रूम मालिक को डराने और 5 करोड़ की रंगदारी वसूलने के लिए थी, जिसे लॉरेंस विश्नोई गैंग के विरोधी गैंग ने अंजाम दिया। पुलिस को अब गैंगवार की आशंका है।

सोमवार की देर शाम शो रूम गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। अफरा तफरी के बीच लोग इधर उधर भागते दिखाई दिए। जब भीड़ थमी तब समझ में आया कि गैंगस्टरों ने रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग की थी। वे अपनी दहशत फैलाकर कार शो रूम के मालिक से मोटी रकम वसूलने पहुँचे थे।

IMG 20240507 WA0039

खुलासा हुआ कि तिलक नगर के एक कार शो रूम पर जिस वक्त ग्राहक मौजूद थे, उनके सामने अचानक फायरिंग शुरू हो गई। देखते ही देखते शो रूम में लगे कांच के शीशे चटकने लगे। गोली तो किसी को नहीं लगी, मगर गोली की तड़क से चिटके शीशे जरूर वहां मौजूद लोगों को लगे जिससे करीब चार लोग घायल हो गए। इस बीच कार के शो रूम के एक कर्मचारी को तीन शूटरों ने एक चिट्ठी थमाई और वहां से जिस अंदाज में आए थे, पिस्तौल से फायरिंग करके वहां से रवाना भी हो गए।

पांच करोड़ की रंगदारी की चिट्ठी

पुलिस को पता चला तो सारा अमला उस कार शो रूम के आस पास इकट्ठा हो गया। डीसीपी विचित्र वीर भी पहुँचे और उन्होंने वो चिट्ठी भी देखी जो शूटरों ने कार शो रूम के कर्मचारी को थमाई थी। उस चिट्ठी में 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उस चिट्ठी पर दिल्ली के नामी गैंगस्टर और तिहाड़ की जेल नंबर-दो में बंद नीरज बाली, नीरज बवानिया और विदेश में बैठकर गैंग चलाने वाले हिमांशु भाऊ का नाम लिखा था। गौर करने वाली बात ये है कि जिस जगह ये वारदात अंजाम दी गई वहां से चंद मीटर की दूरी पर जेल तिहाड़ है।

13 राउंड फायरिंग की गई 

बीच बाजार गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। खुलासा हुआ है कि यहां करीब 13 राउंड फायरिंग हुई है। गोली किसी को भी नहीं लगी। ये भी खुलासा हुआ है कि एक बाइक पर तीन हमलावर आए थे और गोली चलाने के बाद रंगदारी की चिट्ठी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अब अपने तरीके से तफ्तीश शुरू कर दी है। आस पास के तमाम सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को यकीन है कि इस कांड के पीछे बड़े गैंग्स्टर का हाथ हो भी सकता है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हाल

शूटरों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे। इस वारदात के एक चश्मदीद विकास त्यागी भी हैं, जो उस वक़्त वहीं शो रूम में मौजूद थे। वो अपने बेटे को उसके जन्मदिन का तोहफा देने के सिलसिले में कार खरीदने ही गए थे। उन्होंने इस वारदात के बारे में बताया कि हम लोग कार देख ही रहे थे अचानक गोलियां चलने लगी और शो रूम के कांच टूटने लगे, हम सब घबरा गए और वहीं कुर्सी और टेबल के निचे छुप गए। थोड़ी देर में जब मामला कुछ शांत हुआ तो वहां से बाहर निकले।

रंगदारी हिमांशु भाऊ ने मांगी 

हिमांशु भाऊ के नाम से पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। उस पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख और हरियाणा पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये का इनाम रखा है। जबकि, उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। पुलिस अब दिल्ली में एक गैंगवार की सुगबुगाहट महसूस कर रही है। क्योंकि, ये हरकत एक तरह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चैलेंज देने के लिए की गई लगती है। जाहिर है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दुश्मन गैंग दिल्ली में एक्टिव होकर अपना वर्चस्व साबित करने की फिराक में है। ऐसे में जवाबी कार्रवाई के तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कुछ हरकत होने की अब गुंजाइश बढ़ गई।