Country’s Most Expensive Whiskey : यह है देश की सबसे महंगी व्हिस्की, एक बोतल की कीमत कार के बराबर!
New Delhi : अपनी खासियत की वजह से रामपुर सिग्नेचर रिज़र्व व्हिस्की भारत की सबसे महंगी और शानदार सिंगल माल्ट व्हिस्की बन गई। इसकी कीमत 5 लाख रुपए प्रति बोतल है। रामपुर सिग्नेचर रिजर्व को रेडिको खेतान की रामपुर (उत्तर प्रदेश) फ्रेंचाइजी ने उच्च स्तर की दक्षता और विशिष्टता के साथ बनाया है। इस सिंगल माल्ट व्हिस्की का लिमिटेड एडीशन ही लांच किया गया है। इसकी 400 बोतलें ही बिक्री के लिए बनाई गई, जिसमें से सिर्फ दो बोतलें बची।
ये आंकड़ा बाजार में इसके प्रति दीवानगी को जताता है। इस कीमत में तो एक कार खरीदी जा सकती है। 75वीं सालगिरह पर इसका लिमिटेड एडीशन पेश किया गया है। ‘द तत्व डॉट इन’ नाम की वेबसाइट के अनुसार रेडिको खेतान ने रामपुर डिस्टिलरी की 75वीं सालगिरह पर अंतररराष्ट्रीय बाजार में रामपुर सिंगल माल्ट व्हिस्की का एक बहुत ही शानदार एडीशन पेश किया है। इस विशिष्ट व्हिस्की को भारत की बदलती जलवायु में अमेरिका के स्टैंडर्ड ओक बैरल में रखा गया है। व्हिस्की को सूक्ष्मता और विशेषज्ञता के साथ तैयार किया गया। यह भारत में बनी सबसे पुरानी माल्ट व्हिस्की में से एक है।
इसके संग्रहण के लिए चार विशिष्ट पीपों को चुना गया और इसे मेच्योर होने के लिए स्पेन के जेरेज में पीएक्स शेरी बट्स में रखा गया। लिमिटेड एडीशन बोतलों पर रामपुर के मास्टर मेकर और और चेयरमैन डॉ. ललित खेतान के ऑटोग्राफ हैं।
सब बिक गई, सिर्फ दो बोतलें बची
रेडिको खेतान के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभिषेक खेतान ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रामपुर सिग्नेचर रिजर्व की केवल 400 बोतलें बनाई गई थी। जिसमें से महज दो बोतलें हैदराबाद में ड्यूटी फ्री शॉप में उपलब्ध हैं। अभिषेक खेतान ने कहा कि यह केवल व्हिस्की नहीं है, बल्कि यह भारतीय हस्त कौशल और विरासत का प्रतिनिधित्व करती है।
यह शराब के कद्रदानों और उसके कलेक्शन करने वालो को रेडिको खेतान की बेजोड़ गुणवत्ता का अनुभव करने के लिए इनवाइट करती है।
यह व्हिस्की कम कीमत पर भी
रामपुर के भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की कलेक्शन में शराब के शौकीनों के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। कुछ व्हिस्की की कीमत कम भी है। रामपुर सेलेक्ट की शुरुआत 14,000 रुपये प्रति बोतल है। इस व्हिस्की ने सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड वाइन एंड स्पिरिट्ज अवार्डस में डबल गोल्ड जीता था। इसके पीएक्स शेरी एडीशन की कीमत 12,000 रुपये प्रति बोतल है। जबकि रामपुर डबल कास्क की कीमत सबसे कम 8500 रुपये प्रति बोतल है। रामपुर असवा को 2023 में न्यूयार्क में वर्ल्ड की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की का जॉन बार्लेकार्न अवार्ड मिला था। इसकी कीमत 10,000 रुपये बोतल है। रामपुर त्रिगुण की कीमत 17000 रुपये प्रति बोतल और रामपुर जुगलबंदी की कीमत 40,000 रुपये बोतल है।