Prachi Desai: Super Cute’ दिखने के कारण बॉलीवुड में कई बार हुई रिजेक्ट, हो चुकीं हैं कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म का शिकार
इस अभिनेत्री को बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कहा जाता है। फैंस उनके प्यारे और खूबसूरत चेहरे के दीवाने हैं। इसके अलावा उनकी जबरदस्त फिटनेस भी काबिले तारीफ है। ये एक्ट्रेस हैं प्राची देसाई. खूबसूरती और एक्टिंग दोनों के बावजूद प्राची को सिर्फ इसलिए काम नहीं मिला क्योंकि वो आउटसाइडर थीं।
फिलहाल प्राची फिल्म ‘साइलेंस 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने मनोज वाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. प्राची ने अक्सर इंडस्ट्री का काला सच उजागर किया है। कास्टिंग काउच, भाई-भतीजावाद से उन्हें नौकरी नहीं मिली है।
उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्राची की सुंदरता उसके लिए मुसीबत बन जाएगी। लेकिन हां, उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के लिए रिजेक्ट किया गया है क्योंकि वो बहुत खूबसूरत दिखती हैं। प्राची इस बात से हैरान थी कि उसे एक भूमिका के लिए रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि वो बहुत सुंदर थी।
Netflix Movie ‘Amar Singh Chamkila”: अश्लील गीतों के बावजूद ,देखी जाने लायक मर्म जगाती कहानी !
।
बता दें कि प्राची ने टीवी जगत में सीरियल ‘कसम से’ से डेब्यू किया था। लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों की ओर रुख कर लिया. रॉक ऑन के बाद उन्होंने ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्में कीं।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा,”मैं कभी भी सेक्सिस्ट फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी और इंडस्ट्री में इसके लिए मैंने लंबी लड़ाई लड़ी है। सभी लोग चाहते थे कि मैं हॉट बनूं। कई मेल प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से जो मुझे फीडबैक मिले, वो ये थे कि मुझे हॉट होने पर काम करना चाहिए। इसलिए मैंने कम काम चुना और इससे दूर रहना पसंद किया। मैंने कई बड़ी, लेकिन सेक्सिस्ट फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं।”
नेपोटिज्म पर दिया एक्ट्रेस ने बयान
प्राची ने नेपोटिज्म पर कहा, ये एक ऐसी सच्चाई है जिसे ठुकराया नहीं जा सकता। नेपोटिज्म हमेशा से रहा है और हमेशा रहेगा, लेकिन इन सबके बावजूद दर्शक बहुत कुछ तय करते हैं। दर्शक जब तक सपोर्ट करेंगे तब तक सभी के लिए जगह रहेगी। डायरेक्टर्स को लगता था कि वे उन्हें फिल्म में काम देकर उन पर अहसान कर रहे हैं। इन डायरेक्टर्स को ठुकराए जाने की आदत नहीं थी। वे कहती हैं कि अक्सर उन्हें बिना स्क्रिप्ट या नैरेशन के ही प्रोजेक्ट साइन करने के लिए कहा जाता था।