PAR of IAS Officers: IAS अफसरों के PAR का मूल्यांकन अब ऑटो फारवर्डिंग समय सारणी से

888
Major Administrative Reshuffle

PAR of IAS Officers: IAS अफसरों के PAR का मूल्यांकन अब ऑटो फारवर्डिंग समय सारणी से

 

भोपाल:मध्यप्रदेश कॉडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PAR) का स्वमूल्यांकन और प्रत्येक स्तर पर मूल्यांकन निश्चित समयावधि में लिखे जाने हेतु आॅटो फारवर्डिंग की समय सारणी लागू की गई है। इसके तहत अब सारी प्रक्रियाएं इस समयसीमा में होंगी किसी स्तर पर मूल्यांकन न होने पर स्वयमेव आगे के चैनल में बढ़ जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक ने मध्यप्रदेश के सभी IAS अधिकारियों को पत्र लिखकर वर्ष 2023-24 के लिए PAR रिपोर्टिंग और एक्सेप्टिंग अथार्टी के लिए समयसीमा तय करते हुए उसका पालन करने को कहा है। खाली PAR फार्म अधिकारियों को प्रशासनिक विभाग कार्मिक से एक अप्रैल को मिलेगा। इस पर स्वमूल्यांकन अधिकारियों को चालू वर्ष के लिए करने की तिथि 31 मई तक है। तय सीमा पर स्वमूल्यांकन नहीं किया तो एक जून को ऑटो फारवर्डिंग हो जाएगी। इसके बाद अप्रेजल पर रिपोर्टिंग अथार्टी को 31 जुलाई तक अपना मत देना होगा। वर्ना एक अगस्त को यह अगले चैनल की ओर बढ़ जाएगा।

अप्रेजल पर रिव्यू करने के लिए 30 सितंबर समयसीमा में रिव्यू नहीं किया तो एक अक्टूबर को यह आगे बढ़ जाएगा। इसी तरह एप्रेजल स्वीकारकर्ता अधिकारी को 31 दिसंबर तक इसे स्वीकार करना होगा वर्ना यहां PAR के सभी स्तर का मूल्यांकन क्लोज हो जाएगा। 31 दिसंबर को अधिकारी डिस्क्लोजर कर सकेंगे।

PAR के स्वमूल्यांकन और मतांकन के लिए समयसारणी के अनुसार कार्यवाही नहीं करने पर यह ऑटो फारवर्ड हो जाएगी।